यूपी उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने 5 सीटों पर किया अखिलेश के साथ खेल, जानें सियासी समीकरण
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच खींचतान तेज हो गई है। कांग्रेस ने इन उपचुनावों में 5 सीटों पर अपना दावा किया है, जिससे सियासी समीकरण और भी जटिल हो गए हैं। इसे लेकर दोनों गठबंधनों में सीटों के फार्मूले पर मंथन हो रहा है। सपा और कांग्रेस तय करेंगे कितनी सीटों पर वह चुनाव लड़ेंगे। कहा जा रहा है कि सपा चाहती है कि उसे अधिक सीटें मिले। इनमें से पांच सीटें सपा के विधायकों के इस्तीफे से रिक्त हुई हैं। इसलिए इन सीटों पर सपा का दावा मजबूत है। सपा के नेता कहते भी हैं कि इन सीटों को किसी अन्य को देने का सवाल ही नहीं उठता।
भाजपा के विधायकों के इस्तीफे से खाली सीट पर कांग्रेस का दावा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार (09 अगस्त) को बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उन 5 सीटों पर अपना दावा किया है जहां पर सपा के पूर्व विधायकों के सांसद बनने के कारण चुनाव होंगे। राय ने कहा, “इन सीटों पर सपा ही चुनाव लड़ेगी और अपने प्रत्याशी उतारेगी। हालांकि, बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के कारण खाली हुई सीटों पर कांग्रेस ने अपना दावा पेश किया है।”अजय राय ने आगे कहा कि इन सीटों को लेकर एक प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है। अब राष्ट्रीय नेतृत्व यह तय करेगा कि किन सीटों पर कौन पार्टी चुनाव लड़ेगी। इससे पहले, उपचुनाव की 10 सीटों को लेकर एनडीए गठबंधन और विपक्षी INDIA गठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है।
कांग्रेस ने 5 सीटों पर उपचुनाव लड़ने का किया दावा
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के मुताबिक, कांग्रेस निम्नलिखित सीटों पर चुनाव लड़ेगी:
* बिजनौर की मीरापुर
* गाजियाबाद
* अलीगढ़ की खैर
* प्रयागराज की फूलपुर
* मिर्जापुर की मझवां
इनमें से गाजियाबाद, फूलपुर, और खैर पर बीजेपी के विधायकों ने इस्तीफा दिया है, जबकि मझवां पर निषाद पार्टी और मीरापुर पर आरएलडी के विधायकों ने इस्तीफा दिया है।
सपा विधायकों ने जिन 5 सीटों से दिया इस्तीफा
सपा विधायकों द्वारा इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित 5 सीटें खाली हुई हैं:
* मैनपुरी की करहल
* अयोध्या की मिल्कीपुर
* संभल की कुंदकरी
* अंबेडकरनगर की कटेहरी
* कानपुर की सीसामऊ (विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद)
ये सीटें उपचुनाव के लिए रिक्त हुई हैं।
किस सीट पर कौन थे विधायक
उत्तर प्रदेश की खाली हुई सीटें और उनके पूर्व विधायक निम्नलिखित हैं:
* करहल: अखिलेश यादव
* गाजियाबाद: अतुल गर्ग
* खैर: अनूप प्रधान वाल्मीकि
* मिल्कीपुर: अवधेश प्रसाद
* मीरापुर: चंदन चौहान
* कुंदकरी: जियाउर्रहमान बर्क
* फूलपुर: प्रवीण पटेल
* कटेहरी: लालजी वर्मा
* मझवां: विनोद बिंद
* सीसामऊ: इरफान सोलंकी (सजा मिलने के बाद खाली हुई)