आजमगढ़ में नकल माफिया का भंडाफोड़, 18 लाख रुपये के साथ प्रिंसिपल और 12 लोग गिरफ्तार
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) की परीक्षा के दौरान नकल माफिया का बड़ा गिरोह पकड़ा गया है। पुलिस और एसओजी की टीम ने मंगलवार को रानी सराय थाने के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में छापा मारकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें कॉलेज का प्रिंसिपल, टीचर और विभिन्न स्कूल प्रबंधक शामिल हैं। छापेमारी के दौरान 18 लाख 18 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं।
गुमनाम चिट्ठी से खुला नकल माफिया का राज
आजमगढ़ में परीक्षा में सेंधमारी की गुमनाम चिट्ठी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने चिट्ठी मिलने के चार-पांच दिन बाद एसपी हेमराज मीणा की अगुवाई में जांच शुरू की। UPI के जरिए पैसे के लेन-देन के सबूत मिलने के बाद छापेमारी की गई, जिसमें 12 लोग गिरफ्तार हुए। एसपी सिटी ने पूरी घटना की गहराई से जांच करने की जिम्मेदारी संभाली।
प्रिंसिपल से पूछताछ के बाद 18 लाख रुपये की बरामदगी
राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज में डीएलएड थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान संगठित तरीके से नकल करवाई जा रही थी। इस सूचना के आधार पर एसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। जांच के दौरान पता चला कि परीक्षा में नकल कराने के लिए छात्रों से पैसे लिए गए थे।
सहायक तहसीलदार सदर और उप निदेशक की टीम ने कॉलेज के प्रिंसिपल की गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। पूछताछ के बाद विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई, जिससे लगभग 18 लाख रुपये की नगद राशि प्राप्त हुई।
एसपी मीणा ने बताया कि थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान नकल माफिया का पर्दाफाश हुआ है। पहले भी 8 और 10 अगस्त को फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में नकल के मामले की जानकारी मिली थी, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं मिले थे। वर्तमान में 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, और जांच की प्रक्रिया जारी है। सभी आरोपियों को कानूनी धाराओं के तहत जेल भेजा जाएगा