साइबर ठग हर दिन नए तरीके से लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है जिसमें गैस कनेक्शन काटने का डर दिखाकर लोगों को ठगा जा रहा है।
इस स्कैम में ठग लोग पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) कनेक्शन काटने की धमकी देते हैं। हाल ही में एक वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि उन्हें एक ऐसा मैसेज मिला जिसमें लिखा था कि उनका गैस कनेक्शन रात 9:30 बजे काट दिया जाएगा क्योंकि उनका पिछला बिल जमा नहीं है। इस मैसेज में एक नंबर भी दिया गया था जिसे कॉल करने को कहा गया। लेकिन पत्रकार इस तरह के धोखाधड़ी से परिचित थे और ठगों के जाल में नहीं फंसे।
इसलिए आज हम गैस कनेक्शन स्कैम के बारे में जानेंगे और जानेंगे कि इससे कैसे बचा जा सकता है।
गैस कनेक्शन स्कैम क्या है?
गैस कनेक्शन स्कैम में ग्राहकों को एक मैसेज या कॉल के जरिए बताया जाता है कि उनका गैस कनेक्शन काटा जा रहा है क्योंकि उनका बिल जमा नहीं हुआ है। उन्हें तुरंत पेमेंट करने को कहा जाता है और ठग लोग एक नंबर या QR कोड भेजते हैं जिससे ग्राहक पेमेंट कर दें और ठग उनके पैसे ले लें।
इससे कैसे बचें?
मैसेज वेरिफाई करें: गैस एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना बिल चेक करें।
नंबर पर कॉल न करें: मैसेज में दिए गए नंबर पर कभी कॉल न करें।
ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करें: IGL की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से ही संपर्क करें।
जानकारी शेयर न करें: IGL के नाम पर आए किसी भी व्यक्ति से अपनी डिटेल्स शेयर न करें।
सतर्क रहें: अगर कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज आए तो तुरंत गैस कनेक्शन टीम से संपर्क करें और 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
ऑनलाइन बिल भुगतान कैसे करें?
वेबसाइट पर जाएं: IGL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
BP नंबर दर्ज करें: अपना 10 अंकों का BP नंबर दर्ज करें।
बिल चेक करें: साइन अप कर ‘बिल चेक’ पर क्लिक करें।
पेमेंट करें: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या UPI का उपयोग कर पेमेंट करें।
सावधानियाँ
संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें: किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
जानकारी वेरिफाई करें: किसी भी मैसेज या कॉल को वेरिफाई करें।
निजी जानकारी न दें: फोन कॉल पर कोई भी निजी जानकारी न दें।
मैलवेयर से बचें: एनी डेस्क या टीम व्यूअर्स जैसे ऐप्स के लिंक पर क्लिक न करें।
साइबर एक्सपर्ट ईशान सिन्हा के अनुसार, हमेशा सतर्क रहें और संदिग्ध मैसेज या कॉल से बचें।