जमशेदपुर : घोड़ाबांधा में झामुमो ने मिलन समारोह आयोजित किया। इस मिलन समारोह में विधायक मंगल कालिंदी मौजूद रहे। कार्यक्रम से पूर्व टेल्को खड़ंगाझाड़ बाजार से पद यात्रा निकाली गई। पदयात्रा में शामिल लोग घोड़ाबांधा में फारेस्ट ब्लाक पहुंचे। घोड़ाबंधा की पांच पंचायत के सैकड़ों महिला और पुरुषों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। विधायक मंगल कालिंदी ने सभी को माला और पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि झारखंड सरकार ने पूरे झारखंड में विकास की लकीर खींची है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आजसू पार्टी के द्वारा मइयां सम्मान योजना में जो महिलाओं को ₹1000 रुपया सरकार के द्वारा सम्मान स्वरूप दिया जा रहा है, उसे बंद करने के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज कराकर बंद कराने काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि झारखंड की खनिज संपदा को बीजेपी और आजसू का गठबंधन लूटने की योजना बना रही है। इन 17 वर्षों में बीजेपी और आजसू गठबंधन की सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जनहित की योजना चला रही है।