मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर सांसद अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज
लखनऊ : झारखण्ड में मंगलवार को हुए मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर सांसद अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मामले में रिकॉर्ड बनाने जा रही है। जैसे अभी कुछ दिन पहले पेपर लीक का रिकॉर्ड चल रहा था। भाजपा के कार्यकाल में परीक्षाओं के पेपर लीक का रिकॉर्ड बनने जा रहा है। अब ट्रेन के एक्सीडेंट का रिकॉर्ड बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सिक्योरिटी और सेफ्टी की बात करती है। उन्होंने सवाल उठाया कि रेलवे का इतना बजट होने बाद भी आखिर एक्सीडेंट क्यों हो रहे है ? आम लोगों को सुविधाएं क्यों नहीं मिल रही हैं ? अखिलेश यादव ने हादसे में जिनकी मौत हुई उनकी मदद करने को कहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो सरकार इसके लिए पुख्ता प्रबंध करे।
चाईबासा के बड़ा बांबो में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी, दो यात्रियों की मौत
चक्रधरपुर रेल हादसा: राहत और बचाव अभियान जारी, सीएम हेमंत ने सरायकेला डीसी को दिए निर्देश