नई दिल्ली : दिल्ली के ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी के अधिकारी विधायक को गिरफ्तार कर अपने दफ्तर ले गए हैं। वहां विधायक अमानतुल्लाह से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद वक्फ बोर्ड के मामले में गिरफ्तार अमानतुल्लाह को ईडी कोर्ट में पेश कर सकती है। इसके पहले आम आदमी पार्टी के कई विधायक जेल भेजे जा चुके हैं। दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी जेल में ही हैं। यह मामला काफी दिलचस्प है। जिस मामले में विधायक को गिरफ्तार किया गया है उस मामले में सीबीआई साल 2016 में जांच कर चुकी है। एसीबी भी इस मामले की जांच कर रही है और विधायक को जेल भेजा था। अब इसकी जांच ईडी ने शुरू कर दी है। एक ही मामले में तीन एजेंसियां लगी हुई हैं।
सोमवार की सुबह ईडी के अधिकारी विधायक अमानतुल्लाह के घर पहुंचे थे और छापामारी की थी। मगर, विधायक अमानतुल्लाह घर का दरवाजा नहीं खोल रहे थे। उन्होंने ईडी के अधिकारियों से उनके घर आने की वजह पूछी थी तो ईडी के अफसरों ने कहा कि वह उनके घर की तलाशी लेना चाहते हैं। इस पर विधायक अमानतुल्लाह और उनकी पत्नी ने अधिकारियों से पूछा कि उनके घर में ऐसा क्या है जो तलाशी लेना चाहते हैं। विधायक ने ईडी के अधिकारियों से कहा कि वह उन्हें गिरफ्तार करने आए हैं। इसीलिए, सुबह सुबह आ गए हैं। बताते हैं कि विधायक के दरवाजा नहीं खोलने पर ईडी के अधिकारियों ने पुलिस और सुरक्षा कर्मी बुलाए और बाद में विधायक को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआइ ने क्लीन चिट दी तो क्यों हो रही गिरफ्तारी
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा है कि विधायक अमानतुल्लाह को ईडी ने जिस मामले में गिरफ्तार किया है उसमें सीबीआई भी जांच कर चुकी है। सीबीआई ने इस मामले में विधायक को क्लीन चिट दे दी है। संजय सिंह का कहना है कि सीबीआइ ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में लिखा है कि विधायक ने इस मामले में कोई अनियमितता नहीं की है। इसके बाद ईडी ने इस मामले में केस दर्ज किया और अब विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक की सास कैंसर से पीड़ित हैं। विधायक के वकील ने ईडी को लिख कर दिया है कि उनकी सास को कैंसर है। आपरेशन हुआ है। इसलिए उन्हें कुछ समय दिया जाए। इसके बाद भी ईडी उन्हें परेशान करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। संजय सिंह ने कहा कि इस मामले में 2016 में सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच की थी। छह साल बाद ईडी और एसीबी ने इस मामले में केस दर्ज किया। इसी मामले में एसीबी ने केस दर्ज कर अमानतुल्लाह खान को जेल भेजा था। विधायक जमानत पर रिहा हुए थे।
दिल्ली का माहौल बिगाड़ना चाहती है ईडी
सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ईडी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली का माहौल बिगाड़ना चाहती है। इसीलिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर आम आदमी पार्टी के विधायक को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ईडी को चेता चुका है कि वह दुर्भावना से काम नहीं करे मगर, वह नहीं मान रही है।
वक्फ बोर्ड में है अवैध भर्ती का आरोप
ओखला के विधायक दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन पर आरोप है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर उन्होंने साल 2016 से साल 2022 के बीच 32 लोगों को अवैध तरीके से भर्ती किया। वक्फ की संपत्तियों को किराए पर उठाया। इस पर आरोप में ईडी ने विधायक को सम्मन भेजा था। मगर, विधायक अमानतुल्लाह खान ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। वह सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। सुप्रमीकोर्ट में अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने विधायक अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें ईडी के सामने पेश होने को कहा था। इसके बाद विधायक 18 अप्रैल को ईडी के दफ्तर में पेश हुए थे। उनसे पूछताछ की गई थी।
विधायक बोले-घबराएं नहीं, दुआ करें
विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि लोग उनकी गिरफ्तारी से घबराएं नहीं। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग उनकी पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी के विधायक टूट जाएं। मगर, ऐसा नहीं होगा। विधायक ने कहा है कि वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह घबराएं नहीं। सरकार ने जो वादा किया है वह पूरा होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह उनके लिए दुआ करें।