पटना : जन सुराज के संयोजक और देश के जाने माने पॉलिटिकल स्ट्रेटिजिस्ट रविवार 25अगस्त को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोला है .बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने सवाल उठाए थे . इसपर प्रशांत किशोर ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा की तेजस्वी को महागठबंधन (महाठगबंधन ) की सरकार के समय तो जब वह डिप्टी सीएम थे . तन उन्हें यही बिहार स्विट्ज़रलैंड लगता था .
तेजस्वी पर हमला
प्रशांत किशोर ने पटना में में पत्रकारों से बात करने के दौरान कहा की तजस्वी यादव को कितनी समझ है ? उन्होंने कहा की तेजस्वी अगर रंगदारी,बालू , शराब और जाती के मामले में बोलेंगे तब बात हो सकती है .लेकिन जब तेजस्वी विकास के बारे में बोलते है तब यह हसी वाली बात होती है . जिन लोगों ने 15 साल सत्ता में रह कर जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ के बारे में नहीं पता तो उनलोगों के बयान पर क्या ही टिप्पणी करना. प्रशांत ने क्राइम के सवाल पर कहा की जब तेजस्वी 6 महीने पहले बिहार के डिप्टी सीएम थे तब उन्हें यह बिहार स्विट्ज़रलैंड लगता था अब उल्टा लग रहा है . निस्तिश कुमार अभी अगर पलट कर उनके साथ आ जाते है तो उन्हें बिहार फिर से स्विट्ज़रलैंड लगने लगेगा .तेजस्वी के हाल ही में नितीश कुमार पर निशाना साधने के बाद प्रशांत किशोर ने इसपर टिप्पणी दी है . तेजस्वी ने नितीश कुमार पर यह आरोप लगाया था की उनके शाशन के दौरान राज्य राक्षकका शाशन बन गया है .उन्होंने यह भी कहा की नितीश कुमार को अपराध बिलकुल नजर नहीं आता वह आसहय हो गए है .उन्होंने कहा की 2025में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सुराज पार्टी के 40 उमीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे .इसकी पूरी जानकारी वह 2अक्टूबर को देंगे 70से 80महिलाओं को जन सुराज से 2030 तक नेता बनाया जाएगा . उन्होंने यह बात कहस कर के बोली की महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता उनकी सामान्य भागीदारी से ही मुमकिन है .