जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट से उड़े एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट ‘Cessna 152 ‘ के ट्रेनी पायलट की लाश मिल गई है। यह लाश गुरुवार को चांडिल डैम से मिली है। ट्रेनी एयरक्राफ्ट के लापता होने के बाद से इसकी खोज के लिए नेवी का अभियान जारी है। नेवी की टीम को चांडिल डैम में एक लाश मिली है। सफ़ेद शर्ट, काला पैंट, काला जूता और बेल्ट लगाए हुई यह लाश ट्रेनी पायलट की बताई जा रही है। लाश पिछले 2 दिनों से पानी के अंदर थी। इससे वह फूल गई है। मछुआरों ने नीमडीह प्रखंड के डैम डूबी गांव कल्याणपुर से शव बरामद किया है। यह लाश ट्रेनी पायलट सुबोदीप दत्ता की है। इस घटना को लेकर नीमडीह और चांडिल पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है। तक़रीबन 40 घंटो के बाद लाश मिली है। लाश मिलने के बाद अब यह बात तय हो गई है कि ट्रेनी एयरक्राफ्ट ‘Cessna 152 ‘ चांडिल डैम में समा गया है। नेवी दूसरे पायलट की तलाश अभी कर रही है। नेवी की कुल 15 सदस्य की टीम विमान का पता लगा रही है।
कब हुआ था विमान लापता ?
20 अगस्त की सुबह जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही ट्रेनी एयरक्राफ्ट ‘Cessna 152 ‘ लापता हो गया था। इसकी तलाश जारी है। इस घटना को हुए 40 घंटा से ज्यादा समय हो चुका है। चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम खोज अभियान चला रही है। पटना निवासी कैप्टन जीत शत्रु आनंद आदित्यपुर के सुबोदीप दत्ता को ट्रेनिंग देने के लिए उड़ान भरी थी। इस घटना के बाद दोनों के परिजन बहुत परेशान हैं।
कैप्टन जीत शत्रु पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में मीठापुर पुरेंदरपुर गांव के निवासी हैं। वह 30 साल के हैं। इस बात का भी पता नहीं चल पाया है कि ट्रेनी एयरक्राफ्ट का एटीएस से संपर्क किस वजह से टूटा। इस घटना के बारे में अलकेमिस्ट एविएशन प्रा.लि. के संचालक मृणाल पॉल इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।