करगिल : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का एलान कर दिया है। यहां पहले दो जिले लेह और करगिल ही थे। अब लद्दाख में पांच जिले बनाए जाएंगे। नए जिलों में जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग शामिल हैं। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल साइट एक्स पर दी है। उन्होंने कहा है कि छोटे जिले बनने से घरों के दरवाजे तक सरकार पहुंचेगी और लद्दाख का विकास होगा।
लेह में छह और कारगिल में चार उप डिवीजन
अभी लेह में छह और कारगिल में चार उप डिवीजन हैं। माना जा रहा है कि जिलों की संख्या बढ़ने पर यहां उप डिवीजन की भी संख्या बढ़ जाएगी। केंद्र सरकार लद्दाख पर विशेष ध्यान दे रही है। गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि नए जिले बनने से लोगों को नए अवसर मिलेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार लद्दाख की समृद्धि के लिए कटिबद्ध है।