जमशेदपुर: जमशेदपुर के डीसी ऑफिस में पुलिस प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने सभी कोषांग के नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस मीटिंग में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कार्य संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत आरओ इस बैठक में शामिल हुए। इस दौरान प्रेक्षकों ने सभी कोषांगों द्वारा किए जा रहे कामों की समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन कार्य की गंभीरता को समझने के दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने सभी कोषांग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान निर्वाचन कार्य के लिए उपलब्ध ईवीएम व वीवीपैट की संख्या, वाहनों की उपलब्धता, बूथ मैपिंग, चेकनाका, चुनावी व्यय का संधारण, सी- विजिल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, एफ.एस.टी, वीएसटी व वीवीटी, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले, जब्त नगदी तथा अवैध शराब, फ्रीबिज आदि के विरुद्ध कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई। मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति के कार्य, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा व्यय पर सतर्कता, पोस्टल बैलेट, स्वीप गतिविधि, पेड न्यूज से संबंधित विषयों पर कार्यों एवं कार्ययोजना की जानकारी दी गई।
बैठक में मतदान केंद्रों पर सुविधाओं के प्रावधान, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, सेक्टर और जोनल अधिकारियों की नियुक्ति व अन्य आवश्यक पहलू के बारे में अवगत कराया गया। प्रेक्षकों ने सभी कोषांग के नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों से निर्वाचन प्रक्रिया में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिए।