अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेंगे। इसके बदले, उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को आगे कर दिया है। डेमोक्रेट्स की तरफ से उन पर उम्मीदवारी वापस लेने का लगातार दबाव था। पहले जो बाइडन ने कहा था कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे और ईश्वर के अलावा कोई भी उनकी उम्मीदवारी वापस नहीं करा सकता। लेकिन, बाद में उन्होंने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया।
4 महीने बाद अमेरिका में होंगे चुनाव
इस फैसले का ऐलान करते हुए राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि उनका सबसे बेहतरीन फैसला कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति बनाना था। वह एक असाधारण पार्टनर हैं। यह फैसला तब आया है जब 4 महीने बाद अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं। बाइडन की उम्मीदवारी वापस लेने के बाद माना जा रहा है कि अब कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला होगा।
कोविड से ठीक होकर डेलावेयर लौटे बाइडन
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह राष्ट्रपति बाइडन को कोविड हो गया था। कोविड से ठीक होने के बाद वह अपने गृह राज्य डेलावेयर लौटे और इसके बाद ही उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान किया। राष्ट्रपति का कहना है कि उम्मीद है कि वह जल्द ही चुनाव अभियान में लौट आएंगे।
ट्रंप के साथ बहस में निराशाजनक प्रदर्शन
राष्ट्रपति पद के चुनाव के क्रम में बाइडन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच जून में बहस हो चुकी है। इस बहस में बाइडन का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसी के बाद डेमोक्रेट्स बाइडन पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बना रहे थे।
ट्रंप ने बाइडन को बताया अयोग्य
बाइडन के इस फैसले पर ट्रंप ने कहा है कि यह होना ही था। उन्होंने कहा कि बाइडन कभी भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए ठीक नहीं थे। उनके कार्यकाल में अमेरिका का काफी नुकसान हुआ है। उनकी विदेश नीति और आर्थिक नीति सब कुछ खराब थी। ट्रंप ने कहा कि बाइडन अपने इर्द-गिर्द मौजूद बुद्धिजीवियों द्वारा फैलाई गई अफवाहों और फर्जी खबरों के दम पर राष्ट्रपति पद तक पहुंचे थे। सारे लोग जानते थे कि बाइडन राष्ट्रपति पद को संभालने के योग्य नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि आज अमेरिका का क्या हाल हो गया है।
राष्ट्रपति बने तो जल्द ठीक कर देंगे स्थिति
ट्रंप ने कहा कि 10 लाख लोग सीमा पार करके मुल्क में आ रहे हैं और कहीं कोई जांच नहीं हो रही है। आतंकवादी भी अमेरिका पहुंच रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति बने तो इस स्थिति को जल्द ही ठीक कर देंगे।
साढ़े 3 साल में अमेरिका ने की तरक्की
उधर, बाइडन ने ट्रंप की बात का जवाब देते हुए कहा है कि बीते साढ़े तीन साल में अमेरिका ने एक राष्ट्र के तौर पर बहुत तरक्की की है। उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि देश आर्थिक तंगी का शिकार था, लेकिन उन्होंने अमेरिका को आर्थिक मुश्किलों से बाहर निकाला है।