इंडिया गठबंधन का मास्टर स्ट्रोक है मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना
जमशेदपुर : झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना इंडिया गठबंधन सरकार का मास्टर स्ट्रोक मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले यह योजना लागू कर ऐसा स्ट्रोक लगाया है जिसका असर चुनाव में देखा जाएगा। इंडिया गठबंधन ने इस योजना के सहारे सूबे की महिलाओं को अपने पाले में करने की कवायद की है। माना जा रहा है कि अगर इंडिया गठबंधन इस योजना के जरिए महिला मतदाताओं को रिझाने में कामयाब रहा तो चुनाव में उसकी बल्ले-बल्ले हो सकती है।
विपक्ष के सवालों का बन सकती है जवाब
इन दिनों विपक्ष इंडिया गठबंधन सरकार पर हमलावर है। विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान भी भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा था। भाजपा के विधायक सीएम से सवाल पूछ रहे थे कि उन्होंने चुनाव में जनता से प्रति साल पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था। वह वादा कहां गया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना इंडिया गठबंधन के लिए सियासी दवा साबित होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यही सोचकर इस योजना आगे बढ़ाया है।
कदमा में स्वास्थ्य मंत्री ने किया योजना का उद्घाटन
जिला प्रशासन ने कदमा शनिवार को मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का शिविर लगाया। इस शिविर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने योजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार जनता के हित के लिए योजनाएं चलाती रहती है। जनता के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। अब सरकार महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देने जा रही है ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
भाजपा नेता ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
जमशेदपुर में कई स्थानों पर शिविर लगा कर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के आवेदन लिए हैं। पहले ही दिन इस पर आरोप लगने लगे हैं। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा कुछ महिलाओं को लेकर साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे और योजना पर आरोप लगाया। महिलाओं का कहना था कि जब वह योजना का आवेदन भरने के लिए शिविर पहुंचीं तो उनसे प्रक्रिया पूरी करने के एवज में एक हजार रुपये की मांग की गई। जबकि, इस संबंध में झामुमो नेता सरफराज अहमद का कहना है कि भाजपा तो ऐसा दुष्प्रचार करेगी ही। वह जनहित की इस योजना से डरे हुए हैं। इसीलिए ऐसा कर रहे हैं।
10 अगस्त तक जिले भर में लगाए जा रहे शिविर
झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत शनिवार से जिले के शहरी व ग्रामीण इलाके में शिविर लगा कर आवेदन लिए जा रहे हैं। यह शिविर 10 अगस्त तक लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
10 अगस्त के बाद भी भर सकते हैं आवेदन
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए 10 अगस्त के बाद भी आवेदन भर सकती हैं। आवेदन प्रज्ञा केंद्र जाकर भरे जा सकते हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं को इस योजना का आवेदन भरने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
योजना के लाभ के लिए किसी बिचौलिए को मत दें पैसा
-आवेदन पत्र की फोटोकॉपी: मूल आवेदन पत्र की आवश्यकता नहीं है। स्पष्ट और पठनीय xerox/ ब्लैक and white फोटोकॉपी भी स्वीकार की जाएगी
– राशन कार्ड व पात्रता: एक राशन कार्ड पर 21 से 50 साल उम्र की सभी महिलाएं योजना के लिए पात्र हैं।
– बिचौलियों से होशियार : कोई भी शख्स जो आवेदन प्रक्रिया में मदद के नाम पर पैसे मांगे, उससे सावधान रहें।
-ऐसे व्यक्तियों की जानकारी फौरन स्थानीय प्रखंड प्रशासन को दें।
– निःशुल्क प्रक्रियाः आवेदन से लेकर योजना के लाभ तक, सभी कुछ निःशुल्क यानि मुफ़्त है। किसी भी चरण में किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है।
– आवेदन की तिथि: 10 अगस्त के बाद भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर JMMSY के लिए आवेदन कर सकते हैं।