नई दिल्ली : पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने यहां आने का निमंत्रण भेजा है। पाकिस्तान में अक्टूबर में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसी सम्मेलन में पाकिस्तान आने का न्योता दिया गया है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तल्ख हैं। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत भी बंद है। अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस निमंत्रण को कुबूल करते हैं या नहीं। यह शिखर सम्मेलन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होना है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं।
15 और 16 अक्टूबर को होना है सम्मेलन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 15 और 16 अक्टूबर को होना है। इसी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को इनवाइट किया गया है। उन्होंने यह बताया है कि कई राष्ट्राध्यक्षों ने इस सम्मेलन में आने की पुष्टि कर दी है। मगर, भारत सरकार की तरफ से अब तक इस पर कोई बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच में अभी किसी तरह का कोई द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध भी नहीं है। इस सम्मेलन से पहले इसके सदस्य देशों के मंत्रियों के बीच मीटिंग भी होनी है।
यह देश हैं संगठन के सदस्य
शंघाई सहयोग संगठन में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं। पिछले साल यह शिखर सम्मेलन भारत में हुआ था। भारत ने इसकी अध्यक्षता की थी। तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए थे।