बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में केस दर्ज
ढ़ाका : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अब केस दर्ज करने का सिलिसला शुरू हो गया है। उनकी पार्टी के नेताओं को भी हत्या के विभिन्न मामलों में बुक किया जा रहा है। यह वह हत्याएं हैं जो आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से हुई हैं। पहला केस खुद प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ ढ़ाका में दर्ज हुआ है। इसमें एक सब्जी विक्रेता अबू सैयद की हत्या के मामले में शेख हसीना को हत्यारोपी बनाया गया है। शेख हसीना के अलावा, इस मामले में छह अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है। इनमें अवामी लीग के जनरल सेक्रेटरी ओबैदुल्लाह कदर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान, पूर्व आइजी पुलिस चौधरी अब्दुल्लाह अल मामून, पूर्व डीबी चीफ हारून रशीद, पूर्व ढ़ाका मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर हबीबुर्रहमान और पूर्व ढ़ाका मेट्रोपोलिटन पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर बिप्लब कुमार सरकार शामिल हैं। यह केस ढ़ाका मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राजेश चौधरी की अदालत में दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानियों को नौकरी में रिजर्वेशन कोटा दिए जाने के बाद छात्रों ने आंदोलन शुरू किया था। इस आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के आदेश से गोली चलाई थी। इस गोलीबारी में कई लोग मारे गए थे। अब मृतकों के परिजन मामले में प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं। इसी आंदोलन के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस्तीफा देने के बाद वह बांग्लादेश छोड़ कर भाग खड़ी हुई थीं। शेख हसीना इन दिनों भारत में हैं। शेख हसीना ने यूके और अमेरिका में भी पनाह मांगी थी मगर, इन दोनों देशों ने उन्हें पनाह नहीं दीी। अमेरिका की तरफ से तो शेख हसीना का वीजा तक कैंसिल कर दिया गया।