एलन मस्क लाने जा रहे हैं दुनिया का सबसे तगड़ा एआइ ग्रोक, जानिए क्या होंगे बदलाव
नई दिल्ली : टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क दुनिया का सबसे तगड़ा एआइ लाने जा रहे हैं। इस एआइ का प्लेटफार्म ग्रोक है। इसका वेंचर xAI है। एक्स के एआइ स्टार्टअप xAI ने अपने लांग लैंग्वेज माडल ग्रोक को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। यह ट्रेनिंग अमेरिका के टेनेसी राज्य के सबसे बड़े शहर मांम्फिस में हुई है। यहां एक सिस्टम लगाया गया है, जिसमें आरडीएमए फैब्रिक पर एक लाख लिक्विड कूल के साथ एच 100 एआइ चिप्स का इस्तेमाल किया गया है।
एलन मस्क ने एक्स पर दी जानकारी
इस संबंध में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि मेंफिस सुपर क्लस्टर ट्रेनिंग शुरू करने के लिए टीम का धन्यवाद। इस पोस्ट में एलन मस्क ने अपने एआइ वेंचर xAI के बारे में जानकारी दी है और इसे काफी शक्तिशाली बताया है। एलन मस्क ने जानकारी दी है कि आरडीएमए फैब्रिक पर 100k लिक्विड कूल्ड H100s के साथ दुनिया का ताकतवर एआइ प्रशिक्षण क्लस्टर है।
xAI में होगा 5 मिलियन डालर का निवेश
उन्होंने कहा कि इस पावरफुल एआइ का दुनिया भर को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रोक को मेंफिस में ट्रेनिंग मिल रही है। इसका फायदा सभी लोग उठा सकेंगे। एलन मस्क xAI में पांच बिलियन डालर का इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं। इस पोस्ट में एलन मस्क ने यूजर्स से एक सवाल भी पूछा है। एलन मस्क ने पूछा है कि क्या टेस्ला को xAI में पांच बिलियन डालर का निवेश करना चाहिए।
दुनिया में बढ़ रहा है एआइ का उपयोग
इन दिनों दुनिया भर में एआइ का उपयोग बढ़ रहा है। गूगल, ओपनएआइ और मेटा भी अपने एआइ चैटबॉट के साथ इसका इस्तेमाल कर रही है। अब टेस्ला कंपनी भी एआइ को लेकर यह बड़ा एलान कर रहा है।